ज्वलंत मुद्दे

6/recent/ticker-posts

बिना रुके, बिना थके चल रही साईं की रसोई

जरूरतमंद गरीबों को संध्याकालीन भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है यह भोजन वितरण प्रतिदिन अनवरत जारी है
 

मोहम्मद अली 

जौहर सिद्दीकी

मुजफ्फरपुर। ( 14 जनवरी ) जिला सदर अस्पताल स्थित यक्ष्मा केंद्र गेट के पास साईं की रसोई फाउंडेशन की ओर से चलाई जा रही है साईं की रसोई कार्यक्रम । इसके द्वितीय वर्षगांठ पर 14 जनवरी 2023 को साई संध्या का कार्यक्रम रखा गया। प्रकाश गुप्ता ने बताया कि सैकड़ों जरूरतमंद गरीबों को मुफ्त भोजन प्रतिदिन उपलब्ध कराई जा रही हैं। 

बिना रुके, बिना थके चल रही साईं की रसोई

सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक लोक कलाकार सुनील कुमार ने साई राम साईं  श्याम , साईं भगवान,शिरडी के दाता सबसे महान गीत के साथ-साथ साईं भजन को गाकर साईं भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रसोइया निक्की कुमारी पूनम कुमारी को क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले सम्मान अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया साई की रसोई में मददगार को पौधा एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

बिना रुके, बिना थके चल रही साईं की रसोई

इस अवसर पर मुख्य रूप से जन विकास मोर्चा के अध्यक्ष राजेश कुमार,उमाशंकर प्रसाद ऊर्फ बबलू, प्रशांत  कुमार, अंकित कुमार,प्रवीण कुमार,चंदन कुमार,सूरज कुमार,संदीप कुमार गिरि,मृत्युंजय कुमार,संजीव कुमार,शंकर कुमार,अमित जयसवाल ,गौरव मित्तल,वैभव अग्रवाल,कुंदन गुप्ता,संदीप गुप्ता,अजय कुमार ,गौरी शंकर सिंह,श्याम बाबू सिंह, रीमा कुमारी (जूनियर इंजीनियर मोतीपुर) आलम जी एस के एम सी एच के एकाउंटेंट,एवं रवि शर्राफ मौजूद थे। संचालन साई सेवादार अविनाश कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रकाश गुप्ता ने किया ।


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ